जुवां सहम गयी तेरी दीदार से - ऐसा लगा अमावस कि रात पूर्णिमा हो गयी
जैसे ही कि तुमने जाने कि बात - वही दिन और वही रात हो गयी
जैसे ही कि तुमने जाने कि बात - वही दिन और वही रात हो गयी
इंकार मुहब्बत कौन करे - जब डूबा दोनों प्यार कि सागर में
पहले तुम निकलो तो तुम निकलो - दोनों डूब गए इस सागर में
हो आया प्यार उसे उससे - मगर प्यार नहीं हो पाया प्यार को उससे,
सबसे सब प्यार करे जरुरी नहीं - मगर उसकी जुबां से इंकार भी नहीं आया ता उम्र !!
No comments:
Post a Comment
अपन मत जरुर दी - धन्यबाद !